शेखावाटी आयुर्वेद विभाग में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी आयोजित…
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन
शेखावाटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्शंस के आयुर्वेद, योग और नेच्युरोपैथी विभाग में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुर्वेद विभाग के डॉ. राजेश ऋषिका, राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के डॉ. रमेश कुमार कस्वां, और योग नेच्युरोपैथी विभाग के डॉ. अजीत सिंह चारण व डॉ. अभिषेक शर्मा ने किया।
मिस्टर फ्रेशर के रूप में नाहोद हुसैन, निखिल भार्गव, और सुमेर यादव, जबकि मिस फ्रेशर के रूप में स्वाति चौधरी, भावना शर्मा, और खुशी मीणा को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुनील ज्यानी ने किया और विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।
Comments are closed.