नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सफेद गुब्बारे उडाकर शेखावाटी उत्सव का किया शुभारंभ, अरबन हाट में स्टालों का किया अवलोकन…

शेखावाटी महोत्सव सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकारों ने बिखेरे रंग:कलाकारों के द्वारा कालबेलिया,भवई, चरी नृत्य, चंग—ढफ, शिक्षकों की टीम ने रींगस का भैरू नृत्य की प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया

नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शेखावाटी उत्सव 2025 का सफेद गुब्बारा उड़ाकर भव्य शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने अरबन हाट में 17 मार्च से 26 मार्च तक शेखावाटी हस्तशिल्प मेला आयोजित किये जा रहे स्टॉलों का अवलोकन किया। शेखावाटी महोत्सव 2025 के पहले दिन शाम को आईटीआई ग्राउण्ड पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। लोक कलाकारों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शेखावाटी उत्सव 2025 का सफेद गुब्बारा उड़ाकर भव्य शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने अरबन हाट में 17 मार्च से 26 मार्च तक शेखावाटी हस्तशिल्प मेला आयोजित किये जा रहे स्टॉलों का अवलोकन किया। शेखावाटी महोत्सव 2025 के पहले दिन शाम को आईटीआई ग्राउण्ड पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। लोक कलाकारों ने नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
शेखावाटी महोत्सव 2025 के मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रहें।
कार्यक्रम में तनुजा ने गणेश वंदना कर कत्थक नृत्य की, वर्षा सोनी ने चरी नृत्य, चरकुला नृत्य, राधा रानी हिन्दुस्तानी ने भवाई नृत्य, एसबी गुजराव पार्टी बांरा ने कालबेलिया नृत्य, महबूब एण्ड पार्टी ने भपंग, गोपाल गीला एण्ड पार्टी पाबूसर ने चंग—ढफ नृत्य, शिक्षकों की टीम ने रींगस का म्हारा भैरूजी नृत्य, मयूर डांस प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।
सांस्कृतिक संध्या में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति अनुप ढंढ, खण्डेला विधायक सुभाष मील, सीकर पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक सीकर रतन लाल जलधारी, उप जिला प्रमुख ताराचंद धायल,पूर्व भाजपा अध्यक्ष कमल सिखवाल, बाबू सिंह बाजौर, बार संघ अध्यक्ष भागीरथ सिंह जाखड, गोविंद सैनी, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक भूवन भुषण यावद, जिला परिषद सीईओ राजपाल यादव, यूआईटी सचिव जेपी गौड़, नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी, पत्रकार हुलास तिवाडी, तेजप्रकाश सैनी, सहायक निदेशक पर्यटन अनुशर्मा, सहायक पर्यटन अधिकारी आनंद भारद्वाज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, एडीएम सीटी भावना शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक विकास सिहाग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विष्णु पारीक ने किया।

Comments are closed.