शेखावाटी के हरपाल सिंह फांडन की नर्सरी: परंपरागत खेती से हटकर उगाए कश्मीरी गुलाब, सेब और बादाम, 4 करोड़ तक सालाना मुनाफा…

बेरी गांव के करोड़पति किसान हरपाल सिंह ने ड्रिप सिंचाई और नई तकनीकों से किया खेती में नवाचार, शेखावाटी के किसानों को दी सलाह

सीकर जिले के बेरी गांव में फांडन गंगाबाड़ी नर्सरी के संचालक हरपाल सिंह फांडन ने परंपरागत खेती छोड़कर नई फसलें उगाने की शुरुआत कर शेखावाटी क्षेत्र के किसानों के लिए एक मिसाल पेश की है। वर्तमान में उनकी नर्सरी सेब, कश्मीरी गुलाब, चाइनीज बादाम जैसे उन्नत पौधों की खेती करती है और उनकी सालाना आय 3 से 4 करोड़ रुपये है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे ड्रिप सिंचाई और उन्नत किस्म की खेती अपनाकर अपनी आमदनी 10 गुना तक बढ़ा सकते हैं।

हरपाल सिंह के अनुसार, उनकी नर्सरी में चारदीवारी बनाकर तापमान को 7-8 डिग्री तक नियंत्रित किया गया है, जो जैसलमेर और बाड़मेर जैसे गर्म क्षेत्रों में पौधों की सुरक्षा के लिए भी उपयोगी साबित हो सकता है। यहां उगाई जाने वाली विभिन्न प्रजातियों में हिमाचल का हर्मन-99 सेब, चाइनीज बादाम, कश्मीरी गुलाब, और ब्लैक मैंगो शामिल हैं।

हरपाल सिंह ने बताया कि सेब और बादाम की खेती के लिए हरियाली के बीच उगाने की तकनीक अपनाई गई है, जिससे सीकर के 50 डिग्री तापमान में भी फसलें अच्छी तरह फल-फूल सकें। इसके अलावा, उनकी नर्सरी में कश्मीरी गुलाब की खेती भी होती है, जो गंगानगरी गुलाब की तुलना में डेढ़ गुना अधिक लाभदायक है।

उन्होंने 2001 में सीकर का पहला ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाया और सभी पौधों को बूंद-बूंद सिंचाई से पानी दिया जाता है, जो पानी की खपत को नियंत्रित करता है और फसलों की गुणवत्ता में भी सुधार लाता है।

Comments are closed.