शेखावाटी यूनिवर्सिटी ने घटाई सेमेस्टर फीस, छात्रों को राहत…
एक साल के विरोध-प्रदर्शन के बाद फीस में कटौती, हजारों छात्रों को मिलेगा लाभ
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर ने छात्रों के हित में सेमेस्टर फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस ले लिया है। छात्र संगठन एसएफआई के लंबे विरोध-प्रदर्शन के बाद यह निर्णय लिया गया। अब यूजी सेमेस्टर की फीस 1300 रुपये से घटाकर 1000 रुपये और पीजी सेमेस्टर की फीस 1860 रुपये से घटाकर 1500 रुपये कर दी गई है।
एसएफआई नेताओं ने इसे अपने संघर्ष की बड़ी जीत बताया। पिछले एक साल से छात्र संगठन फीस बढ़ोतरी को अवैध बताते हुए विरोध कर रहे थे। यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्र संगठनों की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इससे हजारों छात्रों, विशेषकर गरीब और किसान परिवारों के बच्चों को आर्थिक राहत मिलेगी।
Comments are closed.