शेखावाटी यूनिवर्सिटी : डिग्री में संशोधन के लिए अंतिम मौका, आवेदन 26 तक…
वर्ष 2017 से 2022 तक के बैच के परीक्षार्थी नि:शुल्क सुधरवा सकेंगे त्रुटि
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर पीजी और यूजी के पासआउट विद्यर्थियों को अपनी उपाधि (डिग्री) में त्रुटि सुधरवाने के लिए एक अंतिम मौका दे रहा है। डिग्री में किसी भी तरह की कोई गलती होने पर विद्यार्थी 26 मार्च तक नि:शुल्क आवेदन कर सकते है।
विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अरिंदम वासु ने बताया कि वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के समस्त संकायों, विषयों के परीक्षार्थियों को यह नि:शुल्क अंतिम अवसर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिनकी उपाधि (डिग्री) में परीक्षा वर्ष, अनुक्रमांक, एनरोलमेन्ट संख्या, महाविद्यालय का नाम मय स्थान, परीक्षार्थी के नाम या अन्य कोई त्रुटि है तथा उसमें संशोधन कर दिया जाएगा। ऐसे परीक्षार्थी विश्वविद्यालय के डिग्री कार्यालय में 26 मार्च 2025 तक आवश्यक रूप से अपनी त्रुटि युक्त मूल उपाधि (डिग्री), उपाधि की फोटो प्रति, अपनी सभी स्वसत्यापित अंकतालिकाओं व आधार कार्ड की प्रतिलिपि के साथ जमा करा देवें। परीक्षा नियंत्रक डॉ वासु ने बताया कि 26 मार्च के बाद उपाधियों से संबंधित कोई भी त्रुटि सुधार के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही इसकी जिम्मेदारी स्वयं परीक्षार्थियों की होगी। उन्होंने बताया कि अगर किसी की डिग्री खो गई है तो वे डुप्लीकेट डिग्री के लिए एफआईआर की कॉपी और दस्तावेजों के साथ शुल्क आदि की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के डिग्री कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
Comments are closed.