शैरा का शैरों जैसा सम्मान किया केशवान्द परिवार ने…

शैरा चौधरी का सम्मान और बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बिखेरा समां

एनएच 52 स्थित स्वामी केशवानन्द शिक्षण संस्थान समूह भढाडर सीकर की सीबीएसई स्कूल के जूनियर विंग में आयोजित आरंगम् वार्षिक उत्सव में शैरा चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। जानकारी देते हुए एकेडमिक प्रभारी लतिका ढाका ने बताया कि आरंगम् वार्षिक उत्सव में संस्थान के 1000 से ज्यादा नन्हे मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ देशभक्ति व अनेकता में एकता का पाठ पढाते हुए नाट्क एवं हास्य रचनाओं द्वारा सभी दर्शकगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न 20 से ज्यादा राज्यों के विद्यार्थियों ने अपनी कला व संस्कृति से दर्शकों को अवगत करवाया। आरंगम् वार्षिक उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एकेडमिक में उच्च रैंक व स्पोर्ट्स में मैडल प्राप्त करने वाने वाले 300 से ज्यादा विद्यार्थियों को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अजमेर हाइवे पर एलपीजी गैंस टेंकर हादसे में दो दर्जन से अधिक आग में झुलसे घायलों को अपनी जान की परवाह ना करते हुए उनकी जान बचाने वाले शैरा चौधरी को विशाल काफिले के साथ संस्थान मे लाकर संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका, सहनिदेशक गोपाल सिंह, चैयरमैन सुरेन्द्र सिंह सहित अतिथियों ने पुष्प माला व नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शैरा चौधरी ने अपने उद्बोधन में बताया कि दुर्घटना के समय प्रत्येक उपस्थित व्यक्ति की यह जिम्मेदारी बनती है कि घायल को समय से अस्पताल पहुचाया जाये ताकि उसकी जान बच सके जिससे उसके परिवार को बचाया जा सकता है। लेकिन देखने में यही आता है कि अधिकतर व्यक्ति रील बनाते एवं लुटखसोट करते है। शैरा ने सभी से अपिल करते हुए बताया कि जहॉ तक हो सके दुर्घटना के समय घायल की हरसंभव मदद करें। संस्थान निदेशक रामनिवास ढाका ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन धमेन्द्र निठारवाल, कार्तिक सिंह, रींका एवं एंकर राजेन्द्र बीरडा ने किया।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में न्यायिक अधिकारी रमेश कुमार, श्रीमाधोपुर विकास अधिकारी सुनील ढाका, राजस्थान प्रदेश तेजा सेना अध्यक्ष श्रीराम बिजारणियॉ, सांवरमल मुवाल, युवा नेता नरेन्द्र बाटड, पिपराली उपप्रधान विकास मुंड, ढाका परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबुलाल ढाका, लोकअभियोजक रविन्द्र ढाका, मैट्रिक्स डायरेक्टर विरेन्द्र ढाका, रजनीश डालमास सहित हजारों की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। इससे पहले रामू का बास, चौधरी चरण सिंह सर्किल, पालवास चौराहा , नानी चौहारा , विक्टर क्रिकेट एकेडमी पर सर्वसमाज द्वारा शैरा का स्वागत किया गया। केशवानन्द कैम्पस पहुचते पहुचते शैरा के काफिले में 150 से अधिक वाहन जुड चुके थे।

Comments are closed.