श्रीमाधोपुर की सीकर जिले में वापसी पर जश्न, व्यापारियों ने बांटी मिठाई…
विकास की संभावनाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद
श्रीमाधोपुर की सीकर जिले में पुनः वापसी से शहरवासियों में उत्साह का माहौल है। रविवार को लायंस क्लब के संरक्षक डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवाड़ी और पूर्व पालिकाध्यक्ष तनसुख कुमावत के नेतृत्व में स्टेशन रोड व्यापार मंडल के व्यापारियों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर डॉ. तिवाड़ी और कुमावत ने कहा कि समकक्ष उपखंड में शामिल होने से विकास की संभावनाएं सीमित हो गई थीं, लेकिन अब पुनः सीकर जिले का हिस्सा बनने से नई उम्मीदें जगी हैं।
कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल और स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सीताराम स्वामी, राजेन्द्र कुमावत, विनय शर्मा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
Comments are closed.