श्रीमाधोपुर सीबीईओ विनोद शर्मा का नीमकाथाना तबादला…

श्रीमाधोपुर में 28 वर्षों की सेवा के बाद शर्मा को नीमकाथाना सीबीईओ पद का प्रभार

राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 95 जिला शिक्षा अधिकारियों और समकक्ष पदाधिकारियों की पदोन्नति सूची जारी की है। श्रीमाधोपुर के सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा को अब नीमकाथाना का सीबीईओ नियुक्त किया गया है। हालांकि, श्रीमाधोपुर में शर्मा की जगह नए सीबीईओ की तैनाती अभी नहीं हुई है।

विनोद शर्मा ने 28 वर्षों तक श्रीमाधोपुर के विभिन्न राजकीय विद्यालयों और सीबीईओ कार्यालय में सेवाएं दीं। राउमावि होल्याकाबास में प्रधानाचार्य रहते हुए उन्होंने कई नवाचार किए, जिससे ब्लॉक रैंकिंग में श्रीमाधोपुर ने दो बार राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया। उनके योगदान को क्षेत्र में विशेष सराहना मिली है।

Comments are closed.