निकट वृत्तीय धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम की सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी में तीन दिवसीय वेंकटेश दिव्य कथा का द्वितीय दिवस कथा संपन्न हुई वेंकटेश पीठ के पीठा पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य के सानिध्य में चल रही इस दिव्य कथा में व्यास पीठ पर विराजमान होकर पंडित रवि कुमार जी शास्त्री बुगाला वाले के द्वारा भक्तों को भगवान वेंकटेश की तिरुमला तिरुपति की महिमा व भू देवी , श्री देवी का मिलन व रामानुज स्वामीजी के द्वारा भगवान वेंकटेश जी को दिक्षित करने का चरित्र रसास्वादन कराया गया
इस दिव्य संगीतमय वेंकटेश कथा में अमन जी पाराशर द्वारा व्यास पीठ की वाणी में सम्मिलित होकर वेंकटेश बालाजी के भजनों पर भक्तों को खूब रीझाया एवं कथा के प्रारंभ में व्यास पीठ का पूजन श्री कृष्ण जी मोठ डीडवाना वालों के द्वारा वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया एवं कथा के मध्य लक्ष्मी वेंकटेश के शेषाचल पर्वत पर मिलन उत्सव पर व्यास जी महाराज को साफा पहनाकर बधाई दी व शुभम जी शास्त्री द्वारा आरती कर पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज के मंगलशाशन में भक्तों को आशीर्वाद व प्रसाद वितरित किया गया निकट वृत्तीय धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम की सिद्ध पीठ वेंकटेश बालाजी में तीन दिवसीय वेंकटेश दिव्य कथा का द्वितीय दिवस कथा संपन्न हुई वेंकटेश पीठ के पीठा पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य के सानिध्य में चल रही इस दिव्य कथा में व्यास पीठ पर विराजमान होकर पंडित श्री रवि कुमार जी शास्त्री बुगाला वाले के द्वारा भक्तों को भगवान वेंकटेश की तिरुमला तिरुपति की महिमा व भू देवी , श्री देवी का मिलन व रामानुज स्वामीजी के द्वारा भगवान वेंकटेश जी को दिक्षित करने का चरित्र रसास्वादन कराया गया इस दिव्य संगीतमय वेंकटेश कथा में अमन जी पाराशर द्वारा व्यास पीठ की वाणी में सम्मिलित होकर वेंकटेश बालाजी के भजनों पर भक्तों को खूब रीझाया एवं कथा के प्रारंभ में व्यास पीठ का पूजन श्री कृष्ण जी मोठ डीडवाना वालों के द्वारा वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया गया एवं कथा के मध्य लक्ष्मी वेंकटेश के शेषाचल पर्वत पर मिलन उत्सव पर व्यास जी महाराज को साफा पहनाकर बधाई दी व शुभम जी शास्त्री द्वारा आरती कर पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अश्विनी आचार्य जी महाराज के मंगलशाशन में भक्तों को आशीर्वाद व प्रसाद वितरित किया गया
Comments are closed.