संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, पुलिसकर्मी पर कार्रवाई…..
दांतारामगढ़ में परिजनों के विरोध के बाद कॉन्स्टेबल मदनलाल को किया गया लाइन हाजिर
सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र के भोरेडों का बास में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती का शव मिलने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों द्वारा एसके अस्पताल में किए गए प्रदर्शन के बाद, जिला पुलिस ने दांतारामगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल मदनलाल को लाइन हाजिर कर दिया है।
एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने जानकारी दी कि मामले में पहले एएसआई का भी नाम सामने आया था, लेकिन अभी उसकी पुष्टि नहीं की गई है। परिजनों का आरोप है कि जब वे युवती की मौत की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो एएसआई और सिपाही ने अभद्र भाषा का उपयोग किया और दुर्व्यवहार किया।
मृतका के परिवार का कहना है कि रविवार को करवा चौथ के दिन, उसकी 19 वर्षीय बहन ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम को जब मां खेत से लौटी तो उसे छत के हुक से लटकते पाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद युवती के शव का पोस्टमार्टम किया गया और कॉन्स्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया।
Comments are closed.