सड़क सुरक्षा के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ की बैठक, विशेष अभियान की तैयारी…
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए कलेक्टर ने उठाए सख्त कदम
शनिवार को कलेक्टर रामावतार मीणा की अध्यक्षता में झुंझुनूं जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और सड़क सुरक्षा बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों की संयुक्त बैठक हुई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि एक विशेष अभियान चलाया जाए और हादसों की जानकारी राज्य सरकार के आई रेड पोर्टल पर दी जाए। साथ ही, जागरूकता अभियान चलाने और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने पर जोर दिया गया। कलेक्टर ने जिले के दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में सुधार के लिए सड़कों की मरम्मत, अतिक्रमण हटाने और स्पीड ब्रेकर सुधारने के निर्देश दिए।
Comments are closed.