सड़क सुरक्षा नियमों की पालनार्थ किया जागरूक

सड़क सुरक्षा नियम

राज्य सरकार के आदेश के तहत आज “नो बैग डे” पर जीवन है अनमोल थीम पर परिवहन निरीक्षक झाबर सिंह धायल ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवसिंहपुरा के कक्षा ६ से१२ तक के छात्र छात्राओं को अनमोल जीवन के बचाव हेतु सड़क सुरक्षा नियमों की पालनार्थ जागरूक किया गया एवं कक्षा 6से8एवं 9से 12 को दुर्घटना आंकड़ों, यातायात नियमों, ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों से हाइवे पर चढ़ते समय बरती जाने वाली सावधानियां, हेलमेट पहनने एवं नियंत्रित गति से वाहन संचालन, सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी, ट्रैफिक नियमों की अज्ञानता से सड़क पर होनी वाली दुर्घटना,सड़क पर संकेतों, सड़क लाईनों, ट्रैफिक सिग्नल, गुड सेमेरिटन एवं सड़क पर अच्छे मददगार के अधिकारों , दुर्घटना पश्चात गोल्डन आवर में बरती जाने वाली सावधानियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षक योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदत अधिकारियों एवं सुविधाओं के साथ साथ आनलाईन ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गई एवं सड़क सुरक्षा के बताये नियमों को जीवन में आत्मसात कर अन्य लोगों को पालना हेतु प्रेरित करने हेतु संस्था प्रधान द्वारा शपथ दिलवाई गई। ह्रदय अवरोध पर सी पी आर कैसे दिया जाता है डेमो देकर सभी को अवगत कराया गया । थीम के तहत अन्य आवश्यक जानकारी छात्र छात्राओं को दी गई। प्रिंसिपल सुनीता महला ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा पालना सुनिश्चित करने एवं इस हेतु अभिभावकों रिश्तेदारों को भी प्रेरित करने की अपील की। इस अवसर पर गांव के सरपंच महावीर प्रसाद सैनी एवं विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments are closed.