सड़क सुरक्षा माह: सीकर में वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

परिवहन विभाग और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई, 1593 चालान किए जारी

सीकर में सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग और पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 1 से 9 जनवरी के बीच 1593 वाहन चालकों के खिलाफ नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार और मोबाइल पर बात करते पकड़े जाने के कारण चालान किए गए हैं।

इस अभियान के तहत ओवरलोड वाहनों और बिना कागजात के वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। खेतड़ी नगर में पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से ओवरलोड डंपरों को जब्त कर तीन लाख रुपए का जुर्माना वसूला। इस तरह के अभियान जिले में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार चलाए जा रहे हैं।

Comments are closed.