सड़क सुरक्षा सप्ताह: यातायात नियमों की दी जानकारी, दुपहिया वाहन चालकों को वितरित किए नि:शुल्क हेलमेट
सीकर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए. दो पहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर और जागरूक करने और लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए हेलमेट लगाया गया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सीकर में कल्याण सर्किल पर राजस्थान पुलिस यातायात सीकर एवं सी के बिरला हॉस्पिटल्स आर बी एच जयपुर एवं लायंस क्लब सीकर डायमंड के सहयोग से निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए. कार्यक्रम की शुरुआत परिवहन इंस्पेक्टर झाबर सिंह धायल, यातायात प्रभारी अमर सिंह के सहयोग से बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें ताकि अपने अनमोल जीवन को बचाया जा सके. लायंस क्लब सीकर डायमंड से अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने बताया कि अपने जीवन की सुरक्षा अपने हाथ में है यदि आता है नियमों का पालन करते हैं तो उससे ही जीवन सुरक्षित होता है उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सीके बिरला हॉस्पिटल जयपुर एवं लायंस क्लब डायमंड की सराहना की. ऐसे दो पहिया वाहन चालक जो हेलमेट नहीं लगाते हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाती है. उन्होंने भी दो पहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वह हेलमेट अवश्य लगाएं ताकि किसी कारणवश दुर्घटना होने पर सिर में लगने वाली चोट से बचा जा सके.हेलमेट वितरण के कार्यक्रम में बिरला हॉस्पिटल जयपुर से उप प्रबंधक अनुभव सुखवानी, हैड सचिन सिंह, दीपेश अग्रवाल, शिवपाल एवं दिनेश ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सीके बिरला हॉस्पिटल आरबीएच जयपुर की तरफ से सड़क सुरक्षा को लेकर और जागरूक करने और लोगों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करते हुए हेलमेट लगाया गया.इस कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक लॉयन पंकज जैन, क्लब सचिव लॉयन समता जयपुरिया, लॉयन अशोक जयपुरिया, लॉयन पूनम शर्मा, लॉयन सज्जन अग्रवाल, लॉयन किरण खेतान, लियो जितेंद्र खेतान आदि शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Comments are closed.