सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत का मामला: मृतक आश्रित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 – 2 लाख रुपए स्वीकृत
खंडेला-पलसाना मार्ग पर एक जनवरी की शाम तीन गाड़ियों की टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई थी. सीएम सहायता कोष से आश्रित परिवारों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.
जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव और जिला प्रशासन के त्वरित प्रयासों से 1 जनवरी 2023 को खण्डेला – पलसाना सडक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सीकर जिले के एक तथा जयपुर जिले के 3 मृतक आश्रित परिवारों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख रुपए प्रति परिवार की सहायता स्वीकृत की गई है तथा मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मृतक आश्रित परिवारों को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी.
सचिव, मुख्यमंत्री, राजेश कुमार गुप्ता ने आदेश जारी कर बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा एक जनवरी 2023 को खण्डेला – पलसाना सडक मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में सीकर जिले के एक तथा जयपुर जिले के 3 मृतक आश्रित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2.00 लाख रूपये प्रति परिवार की सहायता स्वीकृत की गई है.
Comments are closed.