सबलपुरा में ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन…

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में धोद ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का किया गया आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सबलपुरा में धोद ब्लॉक का ब्लॉक स्तरीय किशोरी मेले का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न पीईईओ क्षेत्र से चयनित छात्राओं ने भाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक जीवन एवं समसामयिकी घटनाओं, बाल संरक्षण एवं अधिकार , छात्रवृतियां एवं लाभकारी योजनाओं संबंधी ज्ञानवर्धक  मॉडल बनाकर मेले में अपनी भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीताराम खारिया एसीबीओ धोद ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि नारुराम देवठिया ने बालिकाओं के शक्तिकरण हेतु विभाग के इस कदम को सराहनीय बताया। प्रधानाचार्य मनीषा ढाका ने बताया कि विद्यालय की छात्रा रुचिका, कविता, सोनू, हिमांशु ने विज्ञान विषय  में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिला स्तर पर धोद ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस अवसर पर विजेता छात्र—छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मांगीलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह सहित पीईईओ प्रतिनिधि शिक्षक, विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बृजबाला ने किया।

Comments are closed.