समर चौधरी ने संभाला सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल का पदभार

सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर 8 मार्च को सीएलसी के चैलासी स्थित सीबीएसई स्कूल सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया गया

सीकर। सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी के जन्म दिवस के अवसर पर 8 मार्च को सीएलसी के चैलासी स्थित सीबीएसई स्कूल सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल का विधिवत शुभारंभ किया गया। सातड़ा आश्रम महंत श्री ज्ञाननाथ जी महाराज के सान्निध्य में पूजा अर्चना के बाद निदेशक चौधरी के सुपुत्र समर चौधरी ने सीआईएस के निदेशक का पदभार संभाला। इस अवसर पर नाथजी महाराज ने सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के कैंपस का अवलोकन करने के बाद समर को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने बताया कि बेहतरीन एकेडमिक्स के साथ सीआईएस के अत्याधुनिक कैंपस में गेम्स एंड स्पोर्ट्स के साथ हर तरह की पाठ्य सहगामी गतिविधि उपलब्ध रहेगी। सीएलसी निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने बताया कि एक अपडेटेड सोच के साथ शुरू किए गए सीबीएसई स्कूल को पूर्णतया अपडेट एवं सीबीएसई मानकों के अनुकूल रखने के लिए युवा निदेशक समर चौधरी को पदभार सौंपा गया है। इस अवसर पर सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी, एमडी नरेश चौधरी, एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी सहित सीएलसी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments are closed.