समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में मनाया….

कस्तूरबा सेवा संस्थान में वृद्धजनों का सम्मान, योजनाओं की जानकारी और स्वास्थ्य जांच के कार्यक्रम आयोजित

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित समाज कल्याण सप्ताह का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के रूप में कस्तूरबा सेवा संस्थान से किया गया। इस अवसर पर वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को शॉल, श्रीफल, भगवतगीता, छडी देकर सम्मानित किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उप निदेशक प्रियंका पारीक ने बताया की समाज कल्याण सप्ताह 01 अक्टुम्बर से 07 अक्टुम्बर तक अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग कार्यक्रम करवाकर आयोजित किया जाएगा।

इस दौरान वृद्धजनों को विभाग कि योजनाओं के बारे में भी बताया तथा मोहन यति महाराज ने भी जीवन में वृद्ध माता-पिता की उपयोगिता के बारे में बताया। आरसीएचओ डॉ. छोटेलाल गढवाल एवं उन की टीम द्वारा सभी की जाँच कर दवाईयां प्रदान की गई। इस दौरान महेश होलानी सस्थान अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. गार्गी शर्मा सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, सुमित्रा शर्मा सचिव कस्तूरबा सेवा संस्थान, मंजू शर्मा उप सचिव कस्तूरबा सेवा संस्थान, डॉ. रामेश्वर शर्मा सदस्य सेवा संस्थान, संजय मुण्डोतिया परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी, भंवर लाल गुर्जर सामाजिक सुरक्षा अधिकारी पिपराली, मनोज कुमार जाट सामाजिक सुरक्षा अधिकारी घोद, धर्मेन्द्र व्यास सचिव दशरथ मनोविकास संस्थान, हरिनारायण अधीक्षक कस्तूरबा सेवा संस्थान व संस्थान के समस्त बालक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments are closed.