सीकर, 4 सितंबर। शिक्षक दिवस के पूर्व 89.6 एफएम सीकर व दैनिक उद्योग आसपास की ओर से प्रधानजी का जाव में शिव शक्ति शिक्षा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं सराहनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह में सम्मान पाकर शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में सांसद अमराराम, विधायक राजेंद्र पारीक, सभापति जीवन खां, उपसभापति अशोक चौधरी, शशि बहड़ समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
89.6 एफएम सीकर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अमित माथुर ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुई। सांसद अमराराम ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया और विद्यालयों में उत्कर्ष परिणाम देने के लिए उनका आभार जताया। वहीं, विधायक राजेंद्र पारीक ने सभी शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही उनको शिक्षा नगरी के कर्णधार बताया। इस कार्यक्रम में 89.6 एफएम सीकर की पूरी टीम व दैनिक उद्योग आसपास के सहयोगी उपस्थित रहे।
शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड से सम्मानित हुए शिक्षक
शिवशक्ति शिक्षा रतन अवॉर्ड समारोह में महेश कुमार, कृष्ण कुमार, एकता अरोड़ा, अंजू शर्मा, शशि माथुर, अरुण धाबाई, दीपक गर्ग, स्टेनोमैन लक्ष्मी नारायण चेजारा, अजयपाल सिंह उग्रावत, सत्य नारायण चौधरी, शीतल राज शर्मा, अनिल खेदड़, विक्रम खत्री, दीपक भोला, नीलेश पिलानिया, सुषमा, जितेंद्र बाजिया, सुशील चेजारा, प्रभु सिंह शेखावत, सुनीता, डॉ असरार अहमद, खालिद हुसैन खत्री, दामोदर प्रसाद शर्मा, अरुण कुमार तिवारी, हिमांशु त्रिपाठी, रणसिंह मंथ, अतुल माथुर, रवीन्द्र भाटी, मनीष सोलंकी, रिया शर्मा, मुकेश कुमार, राकेश सिंह, कमला, कृष्णकांत वर्मा, नमिता साबू, सुरेंद्र कुमार, महेश कुमार, मदन मोहन शर्मा, राज कायल, लालू राम, कुलदीप सिंह, दिलीप कुमार, अशोक सेवड़ा, दिनेश पुरोहित, रमाकांत शर्मा, देशराज चौधरी, डॉ. उर्मीला सिंह, मनोज कुमार, सुरेश जी नेहरा, संदीप कुमार सैनी, राजकुमार रैगर, राकेश ढाका, अवदेश तिवारी, सावित्री (संस्कृत), राज कमल जाखड़, शेख शबाना, लोकेश कुमार, गजेंद्र सिंह राजपूत, शशिकांत शर्मा, प्रियंका दैया, डॉ. सुनील सैनी, रामकरण मील, चंद्र शर्मा, सानू सुंडा, मंजुबाला गुप्ता, जगदीश प्रसाद, अमित बुदानिया, संजय कुमार शर्मा, मीनाक्षी रीनू चरण, अशोक कुमार शर्मा, सुचिता शर्मा, ज्योति मील, खलीकुर रहमान, नफीख-उर-रहमान।
बता दें कि शिवशक्ति आवासीय योजना इस कार्यक्रम के स्पॉन्सर रहे। जबकि, पार्टनर दैनिक उद्योग आस पास रहे।
Comments are closed.