सर्वसमाज ने सीएम को भेजा भैरोंसिंह शेखावत के नाम से जिला स्टेडियम के नामकरण का ज्ञापन…
ईश्वरसिंह राठौड़ ने किया योगदान, तीन बार मुख्यमंत्री रहे शेखावत का योगदान याद किया
सर्वसमाज की ओर से गुरुवार को सीकर जिला स्टेडियम का नाम पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत के नाम पर रखने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। रिटायर्ड आरएएस ईश्वरसिंह राठौड़ ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर तीन बार प्रदेश का नेतृत्व किया। उनके कुशल प्रशासनिक कौशल और योगदान को याद करते हुए उनकी स्मृति में जिला स्टेडियम का नामकरण किया जाना चाहिए। ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि भैरोंसिंह शेखावत के योगदान को ससम्मान याद किया जाए।
Comments are closed.