सांप दिखने पर 150 फीट गहरे कुएं में गिरी बालिका, भाई ने कूदकर सकुशल निकाला बाहर
राजस्थान में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके बालिका के कुएं में गिरने का समाचार जैसे ही आसपास के लोगों को मिला तो उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना दी.
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर थाना इलाके के हांसपुर के खन्नीपुरा गांव में देर शाम को खेत से घर आ रही 14 वर्षीय बालिका सांप दिखाई देने पर दौड़ी तो लडख़ड़ाकर सौ फीट गहरे सुखे कुएं में गिर गई. बच्ची के कुएं में गिरने की सूचना पर पुलिस व प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा, लेकिन कोई भी कुएं में उतरने के लिए तैयार नहीं हुआ. बाद में बालिका के 16 वर्षीय भाई लाला ने हिम्मत दिखाई और बहन को कुएं से सकुशल निकालने में मदद की. बालिका को जयपुर रैफर किया गया है. मौके पर थानाधिकारी प्रकाश सिंह राठौड़ मय पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों के प्रयास से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को कुएं से सहकुशल बाहर निकलवाया. मामले की जानकारी के अनुसार खन्नीपुरा निवासी 14 वर्षीय बालिका पायल जाट जो कि अपनी माता के साथ खेत का कार्य कर देर शाम को घर लौट रही थी कि अचानक उसे खेत में सामने से आता हुआ सांप दिखाई दिया तो वह सांप को देखकर डर गई और जैसे ही वह दौड़ने लगी तो पास ही में बिना मुंडेर का कुआं था, जिसमें उसका पैर फिसलने के चलते वह गिर गई. साथ ही बालिका के कुएं में गिरने के बाद मां ने परिजनों और आसपास के लोगों को सूचना दी.एक बार तो मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को जब पास में सांप होने की सूचना लगी तो वह भी डर गए, लेकिन उन्होंने स्थानीय प्रशासन को सूचना देने के साथ-साथ हिम्मत दिखाते हुए स्वयं के संसाधनों से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को कुएं से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे गंभीर स्थिति में जयपुर रेफर कर दिया. आपको बता दें कि बालिका सांप से इतनी डर गई थी कि वह कुएं से बाहर आने और अस्पताल पहुंचने के बाद भी डॉक्टरों के समक्ष बार-बार सांप आने की बात कह रही थी.
कुएं में बालिका के गिरने के बाद ग्रामीणों के द्वारा उसे बाहर निकालने के लिए प्रयास किए जा रहे थे तो कुएं में उतरने के लिए कोई तैयार नहीं था तो बालिका के भाई ने अपना फर्ज अदा करते हुए रस्सी के सहारे कुएं में उतरकर अपनी बहन पायल को सकुशल बाहर निकाल लिया. पुलिस ने बताया कि बालिका की स्थिति सही नहीं होने के चलते के उसके बयान नहीं लिए जा सके. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जूटी है.
Comments are closed.