सांवलिया जी प्रतिमूर्ति के निजी कार्यक्रमों में ले जाने पर मंदिर मंडल ने लगाई रोक…

मंदिर के कुछ पुजारियों पर सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में ले जाने के बदले रुपए मांगने के आरोप

सांवलिया जी मंदिर मंडल ने भगवान सांवरा सेठ की प्रतिमूर्ति को किसी भी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक या व्यावसायिक कार्यक्रम में ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह फैसला पुजारियों द्वारा प्रतिमूर्ति को कार्यक्रमों में ले जाकर बदले में धन लेने की शिकायतों के बाद लिया गया। एडीएम और मंदिर मंडल की सीईओ प्रभा गौतम के अनुसार, पुजारियों को इस तरह के कार्यों से रोकने के आदेश दिए गए हैं और आगे से नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में भक्तों से सीधे पोशाक लेने और अलग श्रृंगार करने पर भी पाबंदी की बात कही गई।

 

Comments are closed.