साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्मचारी को किया ठग, 10 लाख की हुई धोखाधड़ी…

धोखाधड़ी का शिकार: ठग ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर किया फ्रॉड

झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के रघुनाथपुरा गांव में एक रिटायर्ड कर्मचारी हरलाल सिंह जाट (80) को साइबर ठगों ने डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और 10 लाख रुपए की ठगी की। ठग ने खुद को सीबीआई का असिस्टेंट डायरेक्टर बताते हुए पीड़ित से पैसे ठग लिए।

हरलाल सिंह ने 13 सितंबर 2024 को एक कॉल प्राप्त की, जिसमें ठग ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से बोल रहा है। ठग ने कहा कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनके नाम से एक संदिग्ध पार्सल पकड़ा गया है, जिसमें फर्जी पासपोर्ट और ड्रग्स हैं। ठग ने हरलाल से उनकी चल-अचल संपत्ति और बैंक विवरण मांगे, और उन्हें डराने-धमकाने के लिए एक फर्जी केस रिपोर्ट भी भेजी।

ठग ने हरलाल से कहा कि उन्हें 10 लाख रुपए आरबीआई को ट्रांसफर करना है, और इस प्रकार ठग ने पीड़ित से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। हरलाल ने 24 अक्टूबर को सीबीआई मुख्यालय जाकर मामले की सत्यता जानने की कोशिश की, लेकिन वहां उन्हें ठगी का पता चला।

एसपी ने की कार्रवाई का आश्वासन झुंझुनूं के एसपी शरद चौधरी ने कहा है कि इस मामले में ठगों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और ठगे गए पैसे को वापस लाने की कोशिश की जाएगी।

Comments are closed.