साक्षरता जागरूकता चेतना रैली का हुआ आयोजन

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम से डिजिटल साक्षर बनकर देश की समृद्धि में भागीदारी बने : धर्मराज मीणा

सीकर – जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने बताया कि  अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस समारोह के जिला स्तरीय आयोजन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि धर्मराज मीणा एडीजे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कहा कि आज के युग में साक्षर होना ही नहीं बल्कि शिक्षित होना भी बेहद जरूरी हो गया हैं जिसके लिए किसी भी असाक्षर को साक्षर बनाकर उसके निजी जीवन में साक्षरता दिवस की खुशी का अहसास करवाया जाये। उन्होंने विधिक साक्षरता का विस्तार से उल्लेख करते हुए कार्यशाला के सभी सम्भागीयों के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की अपील कीं जिससे की समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को समुचित लाभ प्राप्त हो सकें। कार्यक्रम समारोह की अध्यक्षता कर रहे तारांचद धायल, उप जिला प्रमुख ने साक्षरता पर बल देते हुए कहा कि सिखने की कोई उम्र नहीं होती । हर आदमी हर समय सीखता—पढ़ता है जो कि वर्तमान समाज के अंतिम छोर वाले व्यक्ति को उन्नत करने के लिए साक्षरता ही बड़ा हथियार है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश गढ़वाल ने कहा कि किसी जमाने में अंगूठा हटाकर नाम सीखा देने को साक्षरता कहा गया लेकिन वर्तमान युग में तो डिजिटल लिटरेसी में पिछड जाना असाक्षरता के समान है। उन्होंने डिजिटल लिटरेसी व चुनावी साक्षरता पर बल देकर साक्षरता को अधिकाधिक अमल में लाये जाने का आह्वान किया। पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड ने कहा कि साक्षर होना ही पर्याप्त नहीं है जबकि साक्षरता से शिक्षित होना तथा शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करना असली साक्षरता है।
जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने नव भारत साक्षरता कार्यक्रम का विस्तार से  परिचय करवाते हुए जिले भर से कार्यशाला में पधारे हुए सर्वेयर शिक्षक, स्वयंसेवी शिक्षित तथा नव साक्षरों से आग्रह किया कि वे साक्षरता कार्यों को अनवरत जारी रखकर समाज के जीवन कौशल में सहयोग प्रदान करें। कार्यशाला में 50 से अधिक सर्वेयर शिक्षकों, स्वयंसेवी शिक्षकों, लर्नर्स, एनजीओं व साक्षरता में सहयोग करने वाले लोगों को प्रशास्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में पन्ना लाल सारडा, विनोद नायक, संजय खीचड़, सुनील कुमार अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश महर्षि, दिनेश पुरोहित, बसंत कुमार लाटा, कवि नवल किशोर , दिनेश सैनी, भारत सैन सहित सौ से अधिक सम्भागियों ने हिस्सा लिया।   कार्यक्रम का संचालन विभाग के पूर्व सहायक परियोजना अधिकारी योगेन्द्र पाल ने किया ।
साक्षरता रैली व मानव श्रृखला का आयोजन:—
साक्षरता सप्ताह की गतिविधियों में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर साक्षरता विभाग द्वारा राजकीय राधाकृष्ण मारू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मानव श्रृखला बनवाकर ईंच वन, टीच वन की शपथ दिलवाकर समर्थन हासिल किया। छात्राओं द्वारा विभिन्न मार्गों से साक्षरता जागरूकता चेतना रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा, बसंत लाटा, योगेन्द्र पाल, दिनेश ,भारत सैन, विनोद नायक तथा विद्यालय के प्राचार्य दिनेश पुरोहित सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा है।

Comments are closed.