सागर शोरूम का खाटूश्यामजी में शुभारंभ…

रेडिमेड गारमेंट्स और फर्निशिंग की पूरी रेंज उपलब्ध

दांता रोड खाटूश्यामजी में गुरुवार को सागर शोरूम फ्रेंचाइजी ब्रांच का उद्घाटन हुआ। सागर के अनुराग और हर्ष बियाणी ने बताया कि शोरूम में जेन्ट्स, बॉयस, गर्ल्स के लिए विभिन्न प्रकार के रेडिमेड गारमेंट्स के साथ वूलन जैकेट्स, ब्लैंकेट्स और फर्निशिंग की विस्तृत रेंज मिलेगी।

सागर के इस फ्रेंचाइजी स्टोर की लोसल में पहली शाखा है, और अब खाटूश्यामजी में ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान की जाएगी। सागर के सुरेश कुमार बियाणी और लक्ष्मीकान्त बियाणी ने ग्राहकों का आभार जताया और सागर की बढ़ती लोकप्रियता के लिए धन्यवाद दिया।

Comments are closed.