सीकर में यूं तो हमेशा से ही साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहा है, लेकिन शुक्रवार को इन सबसे इतर ग्रामीण क्षेत्र किरडोली में इस भाईचारे की अनूठी मिसाल देखने को मिली। किरडोली गांव के सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल सोनी की ओर से रोजा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। बड़ी कोटड़ी में यह आयोजन हुआ, जिसमें सैंकड़ों की संख्या में रोजेदार लोगों और गांव के प्रबुद्धजनों ने एक दस्तरखान पर बैठकर सभी ने मिलकर रोजा इफ्तार किया। सोनी ने कहा कि किरडोली में सभी लोग मिलकर के एक परिवार की तरह रहते है, एक दूसरे के सुख दुख में शरीक होते है। गांव में कभी भी धर्म को लेकर भेदभाव नहीं हुआ है और आगे भी इसी तरह भाईचारा बना रहेगा। इस दौरान सभी ने मिलकर के रोजा इफ्तार किया और देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआए की गई। इस दौरान कायमखानी महासभा सीकर के अध्यक्ष व नगर परिषद के निर्वतमान सभापति जीवन खां सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
Comments are closed.