सालासर में राजे ने कांग्रेस पर साधा निशानाः कहा- इनकी आपसी लड़ाई की वजह से राजस्थान पिछड़ गया है
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना जन्मदिन मनाने के लिए शनिवार को सालासर बालाजी के आई. राजे ने सुबह बालाजी महाराज के दर्शन कर पूजा.अर्चना की. उसके बाद सालासर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
राजस्थान में चुनावी साल शुरू होने के साथ ही सियासी खींचतान का सिलसिला भी शुरू हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 8 मार्च की जगह 4 मार्च यानी आज चूरू के सालासर में अपना जन्मदिन मनाया. चूरू के सालासर की जनसभा में राजे ने कहा कि मैं संगठन की कार्यकर्ता के रूप में मोदी जी और नड्डा जी के नेतृत्व में चल रही हूं और आप सबको चला रही हूं. इस दौरान वे भाजपा के कद्दावर नेता रहे और पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत को याद करते हुए भावुक भी हुईं. राजे ने कहा कि वे मेरे राजनीतिक गुरु थे और आज में जो हूं उन्हीं की वजह से हूं. सालासर में रैली के दौरान बजरंग बली के जयकारे लगे. राजे ने ‘हे बजरंग बली हनुमान, हे महावीर करो कल्याण.’ जयकारा बोलकर अपने भाषण की शुरुआत की. फिर भीड़ की तरफ हाथ करके बोलीं, ‘मुझे प्यार है आप सबसे. मेरे सालगिरह के दिन राजस्थान के कोने-कोने से लोग आकर मुझे प्यार देते हैं. राजमाता ने मुझे यह सिखाया था, राजस्थान की भूमि के लिए जान भी देनी पड़े तो पीछे मत हटना.’ वे बोलीं कि- चार साल में उतार चढ़ाव में आपने मेरा साथ नहीं छोड़ा. आपने पहली बार 2003 में 120 सीटों के साथ भाजपा को जिताया. 2013 में मैंने सुराज संकल्प यात्रा में देखा कि कांग्रेस ने प्रदेश का क्या हाल कर दिया? आपने इतिहास रचा और विधानसभा में 163 और लोकसभा में 25 सीटें दीं.राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- 2018 में कांग्रेस आई और हमारी सारी योजनाएं बदल दीं. भामाशाह योजना बंद कर दी और नाम बदलकर चिरंजीवी योजना शुरू की और अब मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है. 10 लाख की बजाय 11 हजार रुपए भी एक मरीज पर खर्च नहीं हुआ. उन्होंने कहा- अब बजट में 25 लाख तक के इलाज की घोषणा कर दी, लेकिन इलाज तो 10 लाख राशि थी तब भी बड़े अस्पतालों में इलाज नहीं हुआ. सरकारी भर्तियों की पारदर्शिता खत्म हो गई. बेरोजगार याचक बन कर सरकार की तरफ देख रहा है.
#Churu
गहलोत पायलट की राजनीतिक खींचतान पर भी तंज…. #VasundharaRaje #BJP #सालासर #Rajasthan pic.twitter.com/pmitSz6m9e— Shekhawati Ab Tak (@abtakshekhawati) March 4, 2023
Comments are closed.