सालासर रोड पर कच्चे बांध की दीवार बार-बार टूट रही…
गंदा पानी फैलने से राहगीरों को परेशानी, स्थाई समाधान की मांग तेज
सालासर रोड किनारे बना कच्चा डैम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। गुरुवार शाम दीवार टूटने से गंदा पानी सड़क और खेतों में फैल गया, जिससे जयपुर-बीकानेर बाइपास पर करीब 5 किमी तक यातायात बाधित हो गया। बीते 15 दिनों में यह तीसरी बार है जब बांध की दीवार टूटी है। विभागीय कर्मी मिट्टी डालकर अस्थाई समाधान कर रहे हैं, लेकिन पक्का बांध न बनने से यह समस्या बार-बार हो रही है।
गंदे पानी के फैलाव से एक स्कूटी सवार युवती दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। सुंदरनगर में बने दो कच्चे डैम पानी के दबाव को सहन नहीं कर पा रहे हैं। बीड़ के डैम से छोड़ा गया पानी इन बांधों में भरकर ओवरफ्लो हो रहा है। स्थानीय लोग स्थाई समाधान और पक्के बांध के निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अभी तक कार्रवाई नहीं कर रहे।
Comments are closed.