साॅफ्टबाॅल एवं कुश्ती में प्रिंस विजेता. फुटबॉल, जूडो एवं कुश्ती में प्रिंस उपविजेता…

8वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन प्रिंस एजुहब की विभिन्न टीमों का जीत का सिलसिला लगातार जारी

68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं के चौथे दिन प्रिंस एजुहब की विभिन्न टीमों का जीत का सिलसिला लगातार जारी है। चौथे दिन खेले गए मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रिंस की टीमों ने साॅफ्टबाॅल व कुश्ती में विजेता का खिताब जीता है। लालासी में चल रही साॅफ्टबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने फाइनल मुकाबले में रा.उ.मा.वि., लालासी को 8-1 से पराजित कर विजेता का खिताब जीता है। सीकर में चल रही कुश्ती 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने विजेता का खिताब जीता है। 14 वर्ष छात्र व छात्रा दोनों वर्गों में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने उपविजेता का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में प्रिंस ने 13 स्वर्ण, 4 रजत एवं 10 कांस्य पदक सहित कुल 27 पदक जीते हैं। भढ़ाढ़र में चल रही फुटबाॅल 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब जीता है।

रामपुरा, खंडेला में चल रही जूडो 17 व 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिताओं में प्रिंस एकेडमी ने उपविजेता का खिताब जीतते हुए टूर्नामेंट में 4 स्वर्ण, 12 रजत व 5 कांस्य पदक सहित कुल 21 पदक जीते हैं। श्यामपुरा रोड, सीकर में चल रही कबड्डी 19 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस सी. सै. स्कूल ने विवेकानंद सी. सै. स्कूल, झीगर छोटी को 52-45 से पराजित कर सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया है। पलसाना में चल रही वॉलीबॉल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस एकेडमी ने रा.उ.प्रा.वि., पलसाना को पराजित कर सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया है। हुकमपुरा में चल रही नेटबाॅल 14 वर्ष छात्र प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने शारदा स्कूल, लोसल को 24-7 से पराजित कर सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया है। चैलासी में चल रही फुटबॉल 17 वर्ष छात्रा प्रतियोगिता में प्रिंस लोटस वैली स्कूल ने के.वी.एम. स्कूल को 1-0 से पराजित कर सेकंड रनर-अप का खिताब हासिल किया है।

Comments are closed.