सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर रविवार को सीकर आए….
राजस्थान पुलिस की टुकड़ी से गार्ड ऑफ ऑनर और खाटूश्यामजी के दर्शन के दौरान राज्यपाल ने देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की
सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर रविवार को विद्या भारती स्कूल में पहुंचे जहां पर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने पुष्प देकर राज्यपाल की अगवानी की।विद्यालय में पहुंचने पर राजस्थान पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर अल्प प्रवास के बाद विद्या भारती स्कूल से सालासर के लिए प्रस्थान कर गएl इस दौरान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह, सीकर उपखंड अधिकारी निखिल पोद्दार, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल सिकवाल, हरिराम रणवा सहित जनप्रतिनिधि गण, नागरिक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
सिक्किम के राज्यपाल ने किए खाटू श्याम जी के दर्शन:–
सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए रविवार को खाटूश्यामजी पहुँचे, जहा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने राज्यपाल को बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह दे कर बाबा श्याम का आशीर्वाद दिया।
राज्यपाल ने खाटू श्याम जी के मंदिर में पूजा—दर्शन किए एवं देश—प्रदेश की खुशहाली की कामना की ।
श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने विधिवत रूप से पूजा करवाई । इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद रहे ।
Comments are closed.