सीएमएचओ ने किया ग्राम सभा का निरीक्षण, शेष परिवारों का पंजीकरण करवाने के दिए निर्देश
सीकर जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम सभा आयोजित की गई. सभा में सीएमएचओ ने भादवासी ग्राम सभा का निरक्षण किया और एएनएम को शेष रहें परिवारों को पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए
जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित ग्राम सभा का चिकित्सा विभाग के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर जायजा लिया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने भादवासी गांव के ग्राम पंचायत भवन में हुई ग्राम सभा का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत गांव के परिवारों की जानकारी और एएनएम को शेष परिवारों का योजना में पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए.
डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि जो परिवार वंचित है तो उनका रजिस्ट्रेशन भी जल्द से जल्द करवाएं. इसमें सरपंच व अन्य प्रतिनिधियों की मदद लेवें. गांव की सरपंच विमला देवी व स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को योजना की जानकारी देते हुए पंजीकरण करवाने की अपील की. इस मौके पर आमजन को चिरंजीवी योजना से संबंधित प्रचार प्रसार सामग्री का भी वितरण किया गया.
उन्होंने बताया कि इन ग्राम सभाओं में आमजन को विभागीय योजना के साथ जनसंख्या नियंत्रण, वृद्धावस्था में स्वास्थ्य की देखभाल, महिला स्वास्थ्य, संचारी रोग, किशोर स्वास्थ्य, गैर संचारी रोग, टीकाकरण एवं वयस्क टीकाकरण, व्यसन रोग, खाद्य पदार्थ एवं मिलावट, प्रदूषण से होने वाले नुकसान, टीबी मुक्त ग्राम पंचायत, निःशुल्क निरोगी राजस्थान स्वास्थ्य योजनाओं एवं समय-समय पर विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी भी दी गई है. इधर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हर्षल चौधरी ने सुतोद गांव की ग्राम सभा मे भाग लिया.
सीएमएचओ ने बताया कि जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हुई ग्राम सभा में चिकित्सक, एएनएम, आशा, सीएचओ, आरबीएसके की टीमों व सभी अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोगों को चिरंजीवी योजना की जानकारी दी गई है. वहीं सभी ग्राम सभाओं में योजना से संबंधित प्रचार -प्रसार सामग्री का वितरण भी किया गया है.
Comments are closed.