सीएलसी विजयोत्सव के दूसरे दिन भी सम्मानित हुए 1000 मेधावी छात्र, अभिभावकों के चेहरे पर दिखी गर्व की चमक…

'हर गांव से डॉक्टर और इंजीनियर' के सपने को साकार करने की दिशा में सीएलसी का उल्लेखनीय योगदान

सीएलसी संस्थान में आयोजित विजयोत्सव 2024 के दूसरे दिन भी उत्सव का माहौल रहा। विजयोत्सव के दौरान नीट और जेईई 2024 में चयनित 1000 छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने अपने संबोधन में कहा की विजयोत्सव सिर्फ छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव नहीं है, बल्कि यह उनके अभिभावकों के संघर्ष और समर्पण को सलाम करने का भी अवसर है।

चौधरी ने बताया की सीएलसी की यात्रा हमेशा से ‘हर गांव से डॉक्टर और इंजीनियर’ बनाने के सपने पर आधारित रही है, और यह सपना अब साकार हो चुका है। विजयोत्सव के मंच से सम्मानित चयनित सीएलसी के छात्रों ने अपनी सफलता में सीएलसी के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि सीएलसी ने न केवल उन्हें शैक्षिक रूप से तैयार किया, बल्कि मानसिक और भावनात्मक मजबूती भी दी। अपने संबोधन में चयनित छात्रों ने सीएलसी की शिक्षक टीम का आभार व्यक्त किया। सीएलसी सीईओ साहिल चौधरी ने कहा की हमारे लिए छात्रों की सफलता सबसे बड़ी प्रेरणा है और विजयोत्सव में उनका और उनके अभिभावकों का जो सम्मान किया जाता है यह उनकी मेहनत और सफलता के प्रति एक सम्मान है जो उनके भविष्य के सपनों को प्रोत्साहित करेगा। सीएलसी सीओओ समर चौधरी ने सीएलसी के अभियान 3.0 का उल्लेख करते हुए कहा की सीएलसी में पढ़कर चयनित होने वाले बहुत से छात्रों के माता-पिता भी इसी संस्थान के पूर्व छात्र रह चुके हैं, जो सीएलसी की सफलता और गुणवत्ता को दर्शाता है। सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी ने विजयोत्सव 2024 में भाग लेने वाले सभी अतिथियों, अभिभावकों और छात्रों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

Comments are closed.