सीएलसी अलवर में मेडल सेरेमनी और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन…

नीट,जेईई, एनडीए प्रवेश परीक्षाओं तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी की अलवर शाखा में मेडल सेरेमनी और मोटिवेशनल सेमिनार का किया गया आयोजन

नीट,जेईई, एनडीए प्रवेश परीक्षाओं तथा सीबीएसई एवं आरबीएसई स्कूलिंग के लिए देशभर में पहचान बना चुके संस्थान सीएलसी की अलवर शाखा में मेडल सेरेमनी और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन छात्रों को सम्मानित करना था जिन्होंने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर खुद को साबित किया। कार्यक्रम के सीएलसी निदेशक, इंजीनियर श्रवण चौधरी ने छात्रों को मेडल पहनाकर उनकी उपलब्धियों को सराहा। उन्होंने अपने उत्साहवर्धक संबोधन में छात्रों को सफलता के मूल मंत्र दिए और बताया कि कठिन परिश्रम, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण से हर विद्यार्थी अपनी मंजिल हासिल कर सकता है। उन्होंने कहा कि आज का दिन उन छात्रों के नाम है जिन्होंने अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से इस मुकाम को हासिल किया है। चौधरी ने बताया कि हमारा उद्देश्य छात्रों को हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाना है ताकि वे आने वाले समय की चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना कर सकें। सीएलसी अलवर ब्रांच हेड डॉ. पी.एल. सैनी ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि सीएलसी संस्थान में सिर्फ शैक्षिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक सशक्तिकरण पर भी जोर दिया जाता है। इस मौके पर सीएलसी से चयनित पूर्व छात्रों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार सीएलसी के सशक्त मार्गदर्शन और संसाधनों का लाभ उठाकर वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं। उन्होंने वर्तमान छात्रों को परीक्षा की तैयारी के दौरान टाइम मैनेजमेंट, योजना और रणनीति पर ध्यान देने की सलाह दी, जिससे वे भी अपने लक्ष्य को पा सकें।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थित अतिथियों और छात्रों ने इस आयोजन की सराहना की और इसे प्रेरणादायक बताया।

Comments are closed.