सीएलसी के सीबीएसई से संबद्ध विद्यालय सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल में राष्ट्रीय टेक्नोलॉजी दिवस पर आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस प्रोग्राम पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने बताया कि वर्कशॉप में ए.आई. प्रोग्राम एक्सपर्ट पॉली सिंह ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों को संबोधित करते हुये ए. आई. के इतिहास, महत्व और भविष्य में इसकी उपयोगिता से विद्यार्थियों को अवगत कराया.
कार्यशाला को रोचक और ज्ञानप्रद बनाने के उद्देश्य से विभिन्न जानकारियाँ प्रदान की गयी. कक्षा छः से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने चार्ट और मॉडल बनाकर अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया. समर ने बताया कि भविष्य की मांग को देखते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय में रोबोटिक्स विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है तथा कोडिंग क्लासेज और लैंग्वेज लैब पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
इस अवसर पर रोबोटिक्स विषय को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान सीआईएस प्रधानाचार्या सुषमा भदौरिया, एकेडमिक प्रिंसिपल पारुल जोशी, स्पोर्ट्स कॉर्डिनेटर नीतू शर्मा तथा समस्त शिक्षक उपस्थित रहे.
Comments are closed.