सीएलसी एनडीए एकेडमी के छात्र आयुष यादव ने टीईएस 52 में ऑल इंडिया 36वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास…
सीएलसी एनडीए एकेडमी के आयुष यादव ने टीईएस 52 परीक्षा में ऑल इंडिया 36वीं रैंक प्राप्त कर सफलता की नई मिसाल कायम की
सीएलसी द्वारा संचालित एनडीए एकेडमी (सीएनए) ने एक और स्वर्णिम सफलता का कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक बार फिर इतिहास रचा है। सीएनए के मेधावी छात्र आयुष यादव ने टीईएस 52 (टेक्निकल एंट्री स्कीम) परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 36वीं रैंक प्राप्त कर संस्था का नाम देशभर में रोशन किया है।
सीएलसी एनडीए एकेडमी के इंचार्ज निलेश पिलानिया ने आयुष की इस शानदार सफलता की जानकारी साझा करते हुए बताया कि आयुष की इस उपलब्धि से सीएनए में खुशी की लहर है। आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय सीएलसी एनडीए एकेडमी की समर्पित शिक्षक टीम, अपडेटेड स्टडी मैटेरियल और एकेडमी के उत्कृष्ट प्रबंधन को दिया है, जो छात्रों को हर स्तर पर मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करता है।
इस अवसर पर सीएलसी एनडीए एकेडमी के परिसर में जश्न का माहौल रहा, जहाँ सभी ने आयुष को उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। सीएनए की शिक्षक टीम ने आयुष की सफलता को पूरे एकेडमी के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि इस उपलब्धि ने सीएलसी एनडीए एकेडमी की गुणवत्ता और प्रतिबद्धता को फिर से प्रमाणित किया है।
आयुष की यह सफलता न केवल सीएनए के लिए बल्कि सीकर और पूरे राज्य के लिए एक प्रेरणास्रोत है, जो साबित करता है कि योग्य मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है।
Comments are closed.