सीकर. सीएलसी एनडीए एकेडमी ने मंगलवार को घोषित एनडीए लिखित परीक्षा के नतीजों में शानदार परिणाम देते हुए अपनी धाक कायम की है. परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि एनडीए लिखित परीक्षा के नतीजों में 12 छात्रों ने सफलता हासिल करते हुए एसएसबी के लिए क्वालीफाई किया है.
विस्तृत जानकारी देते हुए सीएनए एकेडमिक हेड नीलेश पिलानिया ने बताया कि छात्र विनय प्रताप झुंझुनूं, कशक कुमारी हरियाणा, हिम्मत सिंह नागौर, सचिन स्वामी जयपुर, प्रशांत कुमार हरियाणा, रवि कुमार भरतपुर, पीताम्बर झुंझुनूं, मोहित कटारिया जयपुर, शुभम सैनी सीकर, सुशील कासनिया नागौर, मिलिंद सैन पाली तथा संजीव हरियाणा ने लिखित परीक्षा में सफलता हासिल करते हुए एसएसबी के लिए क्वालीफाई किया है. इस अवसर पर सीएनए कोऑर्डिनेटर मोहन सिंह बुरड़क, डिफेंस कोच शेर सिंह तथा समस्त शिक्षकों ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए एसएसबी के लिए शुभकामनाएं दी.
Comments are closed.