सीएलसी के केवीएम स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल में दीपोत्सव के तहत रंगोली प्रतियोगित का आयोजन किया गया. संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने सीएलसी टीम के साथ विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए बधाई दी.
सीएलसी द्वारा संचालित केवीएम स्कूल में शुक्रवार को दीपोत्सव के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रंगोली प्रतियोगिता में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य, साहित्य, संस्कृति तथा वृक्षारोपण सहित विभिन्न विषयों पर रंगोली बनाई. प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए आकर्षक व मनमोहक रंगोली सजाई.
संस्था निदेशक इंजी. श्रवण चौधरी ने संस्था एचआर वीरेंद्र चौधरी, सीईओ साहिल चौधरी, सीओओ समर चौधरी तथा टीम सीएलसी के साथ विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली का अवलोकन कर विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी. रंगोली में सजे हुए दीपको को देखकर छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए चौधरी ने कहा की दीपक अंधेरे पर उजाले के रूप में जीवन में विजय का प्रतीक है.
चौधरी ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों तथा शुभचिंतकों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रदान की. इस अवसर पर केवीएम प्रधानाचार्य नरेंद्र राठौड़ व अकादमी हेड जितेंद्र बाजिया तथा कृष्णा विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य रतन जागावत व समस्त शिक्षक उपस्थित थे.
Comments are closed.