सीएलसी झुंझुनूं में विशेष पैरेंट्स-टीचर मीटिंग एवं मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित…

अब झुंझुनूं में भी मिलेगा सीएलसी का श्रेष्ठ शिक्षण सिस्टम

सीएलसी झुंझुनूं में अभिभावकों और विद्यार्थियों के लिए विशेष पैरेंट्स-टीचर मीटिंग, काउंसलिंग सत्र एवं मोटिवेशनल सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने सीएलसी झुंझुनूं की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सीकर की तरह ही सीएलसी का सम्पूर्ण सिस्टम अब झुंझुनूं में भी लागू किया जाएगा, ताकि यहाँ के विद्यार्थियों को भी वही गुणवत्ता और अनुशासन प्राप्त हो सके जो सीएलसी को भारत के अग्रणी संस्थानों में शामिल करता है।
चौधरी ने बताया कि सीएलसी झुंझुनूं को तीन अलग-अलग स्तरों पर संचालित किया जाएगा – प्री-प्राइमरी से 5वीं तक, कक्षा 6 से 10 तक (स्कूलिंग + प्री-फाउंडेशन) तथा कक्षा 11 और 12 (विज्ञान वर्ग) के लिए फाउंडेशन कोर्स के साथ स्कूलिंग। उन्होंने कहा कि अभिभावकों की जबरदस्त मांग को देखते हुए ही सीएलसी ने झुंझुनूं में अपनी शाखा खोलने का निर्णय लिया, ताकि यहाँ के छात्रों को बेहतरीन शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सीकर जाने की जरूरत न पड़े। कार्यक्रम के दौरान सीएलसी से चयनित झुंझुनूं के छात्रों और उनके अभिभावकों ने सीएलसी का आभार व्यक्त किया और संस्था के अनुशासन व गुणवत्ता की सराहना की। इस अवसर पर सीएलसी सीओओ समर चौधरी, सीएलसी एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी, सीएचएस झुंझुनूं एकेडमिक हेड उपकरण सिंह, सीआईएस सीकर प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया, केवीएम एकेडमिक हेड जितेंद्र बाजिया एवं सीएचएस सीकर एकेडमिक हेड निलेश पिलानिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों और छात्रों ने भाग लिया और इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम बताया।

Comments are closed.