सीएलसी टेक्नो फेस्ट में प्रतिभाओं का किया सम्मान, टॉप रहे छात्र जाएंगे विदेश यात्रा पर
Sikar : सीएलसी द्वारा महाअभियान टेक्नो 23 का राजस्थान एवं हरियाणा में 4 चरणों में आयोजन किया गया था, जिसके परिणाम के बाद टॉप 5000 रैंक वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने तथा कैश प्राइज वितरित करने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया.
सीकर. सीएलसी के सालासर रोड स्थित सीबीएसई स्कूल सीआईएस मे टेक्नो फेस्ट 23 का अभूतपूर्व आयोजन किया गया. सीएलसी द्वारा प्रतिभाओं को तलाशकर तराशने के महाअभियान टेक्नो 23 का राजस्थान एवं हरियाणा में 4 चरणों में आयोजन किया गया था, जिसके परिणाम के बाद टॉप 5000 रैंक वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करने तथा कैश प्राइज वितरित करने के लिए यह समारोह आयोजित किया गया.
पुरस्कार वितरण समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सीएलसी निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि टेक्नो के परिणाम के आधार पर शुरुआती 5000 रैंक वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया तथा कैश प्राइज वितरित किए गए. सम्मानित होने वाले छात्रों को टेक्नो अवार्ड सर्टिफिकेट, मेमेंटो, स्टूडेंट किट और कैश प्राइज प्रदान किया गया.चौधरी ने बताया की समारोह में टेक्नो के परिणाम के आधार पर सिंगापुर की विदेश यात्रा पर जाने वाले 5 छात्रों के नामों की घोषणा की गई. जिनमें छात्र देवराज यादव जयपुर कक्षा 12, पंकज जांगिड़ झुंझुनू कक्षा 12, दीपिका हिसार हरियाणा कक्षा 11, विवान जयपुर कक्षा 9 और लक्ष्य सीकर कक्षा 9 सितंबर के दूसरे सप्ताह में सिंगापुर की विदेश यात्रा पर जाएंगे.
सीआईएस निदेशक समर चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान व हरियाणा के लाखो प्रतिभागियों में से आप शुरुआती 5000 रैंक वाले छात्र है जो निश्चित रूप से आप की प्रतिभा को दर्शाता है और अब जरूरी है अपनी इस सफलता से प्रेरणा लेते हुए जीवन में उत्तरोत्तर सफलता प्राप्त करके अपने सपनों को मंजिल तक पहुंचा के सुनहरे भविष्य का निर्माण किया जाए.
इस दौरान सीआईएस प्रिंसिपल सुषमा भदौरिया तथा एकेडमिक प्रिंसिपल पारुल जोशी ने सीएलसी इंटरनेशनल स्कूल के विजन तथा यहां पर संचालित हो रही शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान सीएलसी के पूर्व छात्र और वर्तमान में सेना में लेफ्टिनेंट पद पर कार्यरत दिसनाऊ निवासी आशीष ढाका को मंच पर सम्मानित किया गया.
आशीष ने सीएलसी के अपने अनुभव साझा करते हुए छात्रों से कहा कि यदि आप सीएलसी के सिस्टम को फॉलो करते हैं तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी. समारोह में पधारे अभिभावकों ने सीएलसी के सीबीएसई स्कूल सीआईएस को विजिट करने के बाद यहां की अत्याधुनिक तकनीक और हाईटेक कैंपस की काफी प्रशंसा की. सीएलसी मैनेजिंग डायरेक्टर नरेश चौधरी तथा एचआर हेड वीरेंद्र चौधरी ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा सभी अतिथियों व अभिभावकों का समारोह में पधारने के लिए आभार प्रकट किया.
Comments are closed.