सीकर: कलेक्ट्रेट परिसर में सामूहिक श्रमदान, जिला कलेक्टर ने अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस देने के दिये निर्देश
जिला कलेक्टर ने श्रमदान कर कार्मिकों को प्रेरित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में की साफ—सफाई, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों, परिसर में साफ-सफाई का कार्य किया गया. जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों की साफ-सफाई युद्ध स्तर पर की गई और स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई.
जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में श्रमदान कर सभी कार्यालयों की साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार सभी कार्यालयों, लॉन में साफ-सफाई का कार्य किया गया. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया एवं गार्डन की झाडिय़ों को काटने व हटाने के निर्देश दिए. कार्यालयों के शौचालय, छतों की साफ-सफाई, पानी की टंकियों की साफ—सफाई कराने के निर्देश दिए.जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में साक्षरता विभाग, डीओआईटी, जिला परिषद, सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, महिला बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता, सीकर उपखण्ड कार्यालय, रसद, विधिक सेवा प्राधिकरण, सांख्यिकी, उपपंजीयक कार्यालयों का निरीक्षण कर श्रमदान कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा—निर्देश दिये. इस अवसर जिला कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने कहा कि सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थ अधिकारी-कर्मचारियों को सफाई अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम दीपावली पर घरों की साफ—सफाई करते है, उसी प्रकार हमे अपने—अपने कार्यालय की भी साफ—सफाई रखना आवश्यक है. इसलिए कलेक्ट्रेट एवं सभी सरकारी कार्यालयों में साफ—सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया है, साथ ही जिले के सभी विभागों के कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों ने साफ—सफाई कर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया है.इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, सीकर उपखण्ड अधिकारी गरिमा लाटा, धोद मिथलेश कुमार, सहायक कलेक्टर प्रथम सुशील सैनी, द्वितीय मुनेश कुमारी, सहायक निदेशक जनसम्पर्क पूरण मल, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, जिला रसद अधिकारी कपिल उपाध्याय सहित अधिकारी कार्मिकों ने श्रमदान में हिस्सा लिया.
Comments are closed.