सीकर की बबीता ने क्रिकेट में बनाई पहचान, राजस्थान अंडर-23 टीम में चयन…
"झारखंड से सीकर आई बबीता ने मैदान की कमी को नहीं आने दिया आड़े, छह साल में हासिल की बड़ी उपलब्धि"
सीकर की 21 वर्षीय बबीता की कहानी प्रेरणादायक है। झारखंड की बबीता ने अपने चचेरे भाई को क्रिकेट में ट्रॉफी जीतते देखा और क्रिकेट में करियर बनाने की ठानी। पहाड़ी क्षेत्र में मैदान न होने के बावजूद उन्होंने अपने गांव को छोड़कर सीकर आकर छह साल तक कड़ा अभ्यास किया। यहां उन्होंने राजस्थान की अंडर-23 टीम के लिए चयन प्राप्त किया है, जहां वह विकेट कीपर और बल्लेबाज के रूप में खेलेंगी।
बबीता ने अपने कोच संदीप सैनी और सुरेंद्र सिंह राठौड़ का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके क्रिकेट करियर को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चोट लगने के बावजूद उन्होंने क्रिकेट नहीं छोड़ा और अब गोवा में होने वाली बीसीसीआई की अंडर-23 महिला नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी।
Comments are closed.