सीकर के पिपराली में सरकारी स्कूल के खिलाफ ग्रामीणों का हंगामा, टीचरों पर लापरवाही का आरोप….

स्कूल में पढ़ाई न होने और समय पर शिक्षक न आने से ग्रामीणों में नाराजगी

सीकर जिले के पिपराली में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। नाराज ग्रामीणों ने स्कूल को ताला लगाकर शिक्षकों के खिलाफ नारेबाजी की और लापरवाह रवैये पर कार्रवाई की मांग की।

ग्रामीण बुलेश गुर्जर ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई नाममात्र की हो रही है। टीचर समय पर स्कूल नहीं पहुंचते और स्कूल दोपहर 12 बजे के बाद ही खुलता है। पढ़ाई के अभाव में स्कूल में नामांकित छात्रों की संख्या घटकर 200 से 40 रह गई है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में 9 शिक्षक होने के बावजूद पढ़ाई का माहौल नहीं है। पहले भी शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब शुक्रवार को दोपहर तक कोई शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचा, तो ग्रामीणों ने स्कूल का ताला लगाकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के बाद प्रिंसिपल ने ग्रामीणों को लिखित आश्वासन दिया कि स्कूल में पढ़ाई की व्यवस्था को सुधारने और शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Comments are closed.