सीकर के विकास खर्रा ने राष्ट्रीय स्तरीय पर गोल्ड मेडल जीता…

विनायक साइक्लिंग एकेडमी की शानदार सफलता, ग्रामवासियों में खुशी का माहौल

68वीं राष्ट्रीय स्कूल स्तरीय साइक्लिंग ट्रैक प्रतियोगिता में 17 वर्षीय आयु वर्ग मे राजस्थान टीम ने टीम स्प्रिंट में विकास खर्रा,कुशाल घाट व महादेव सारण ने मिलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया जिसमें विकास खर्रा विनायक काँन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल रानोली शिश्यूँ का छात्र है | विनायक स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश खर्रा ने बताया कि विनायक साइक्लिंग एकेडमी ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए आज हमें मात्र 2 वर्ष में राष्ट्रीय स्तर पर एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया जो हमारे स्टाफ,कोच व बच्चों की मेहनत व लगन का परिणाम है और आगे हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी रानोली शिश्यूँ का नाम रोशन करने के लिए और बेहतर प्रदर्शन करते रहेंगे | इस मौके पर समस्त ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है और विकास को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं और बधाई दी |

Comments are closed.