जीणमाता थाना इलाके में घर से अज्ञात चोर बक्सा चुराकर ले गए. परिवार वालों ने जब कमरा खोला तो बक्सा गायब मिला. बक्शे में जरूरी कागजात, सोने के आईटम और नगदी भी थी. परिजनों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. कमोद कंवर ने जीणमाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह नयाबास गांव की रहने वाली है. कमरे में उनकी सास का बक्सा रखा हुआ था. 14 नवंबर को सास के कुछ प्रमाण पत्र रखे थे उस दौरान बक्सा कमरे में रखा हुआ था.
लेकिन दो दिन बाद जब किसी काम से बक्शे को संभाला तो वह गायब मिला. उन्होंने बताया कि बक्सा में आर्मी पेंशन के कागजात, केंटिंन कार्ड, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जमीन के कागजात, एसबीआई बैंक की डायरी, एटीएम कार्ड, 20 हजार रुपए नगदी और सोने की अंगूठी थी.
बक्सा चोरी होने के बाद जीणमाता थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. उन्होंने ने बताया कि गांव में पहले भी कई बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है. जिसमें चोर मंदिर के साथ घरों से जेवरात चोरी कर ले गए थे. मामले की जांच हैड कॉन्स्टेबल रामेश्वरलाल कर रहे है.
Comments are closed.