राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सीकर जिला स्तरीय जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति का गठन किया गया हैं. इस दौरान समिति में आठ सदस्यों को मनोनीत किया गया है.
जानकारी के अनुसार इस समिति में बुनियाद अली कुरेशी, नेछवा पंचायत समिति की प्रधान संतरा देवी, खण्डेला पंचायत समिति के प्रधान डॉ गिरिराज सिंह, जिला परिषद सदस्य उर्मिला धायल, रामनिवास बिड़ोदी, ख्यालीराम मीणा, अनिल बुरडक एवं ग्यारसी लाल सैनी सदस्य मनोनीत किए गए हैं. इनके अलावा सीकर नगर सुधार न्यास के सचिव और सीकर नगर परिषद के सभापति भी इस समिति के सदस्य होंगे.
Comments are closed.