सीकर जिले में खराब सड़कों से लोगों को हो रही परेशानी…
ग्रामीणों ने विभाग को कई बार सूचित किया, फिर भी मरम्मत नहीं हो रही
सीकर जिले में रामपुरा से संतोषपुरा जाने वाली सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिससे दो दर्जन गांवों के लोग परेशान हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क रामपुरा, संतोषपुरा, पुरा छोटी, बड़ी और मूंडवाड़ा तक जाती है, और यही रास्ता इन गांवों के लोगों के लिए शहर जाने का प्रमुख मार्ग है। इस सड़क के खराब हालात को लेकर विभाग को कई बार सूचित किया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार, जयपुर-बीकानेर बाइपास से रामलीला मैदान तक यह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे रोजाना यातायात में मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसके अलावा नानी-श्यामपुरा लिंक रोड का काम भी अधूरा पड़ा है। करीब 5 साल पहले बनी इस सड़क को ठेकेदार ने दो किलोमीटर का हिस्सा अधूरा छोड़ दिया, जिससे एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग परेशान हैं। नानी गांव से श्यामपुरा के रास्ते सालासर रोड तक की लिंक रोड का निर्माण अधूरा छोड़ने के बाद ठेकेदार को पूरा भुगतान कर दिया गया, जबकि सड़क पर काम अब तक पूरा नहीं हुआ है।
क्षतिग्रस्त रामपुरा रोड पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं, जो रात में नजर नहीं आते और कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। बाइपास क्षेत्र में कॉलोनियां तो विकसित हो गई हैं, लेकिन पानी निकासी के उचित इंतजाम नहीं किए गए हैं। इन खराब सड़कों के कारण बारिश के दौरान पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है और कई हादसे हो चुके हैं। फिर भी ठेकेदार और संबंधित विभाग सड़क की मरम्मत करने में लापरवाह हैं।
Comments are closed.