सीकर जिले में बड़े स्तर पर आयोजित होंगी स्वीप गतिविधियां

सीकर- नोडल अधिकारी स्वीप एवं सीईओ जिला परिषद राकेश कुमार की अध्यक्षता में जिले में बड़े स्तर पर स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए बैठक आयोजित हुई। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2018 के राज्य के औसत मतदान से कम मतदान वाले बूथों के वार्डवार  क्लस्टर बनाकर सीबीईओ को प्रभारी, सीडीपीईओ को सह प्रभारी तथा  राजीविका और आंगनबाड़ी से जुड़ी महिलाओं को सक्रिय कर इन मतदान केंद्रों पर कम मतदान के कारणों का सर्वे कर स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएगी तथा आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने जिले में बड़े स्तर पर स्वीप गतिविधियां आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों सहित कलाकारों और व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों से चर्चा की। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप कुमार ने कहा कि स्वीप गतिविधियां बड़े स्तर पर आयोजित करने और आम मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए एक फिल्म तैयार की जाएगी जिसके माध्यम से समाज के सभी वर्गों और हित धारकों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस दौरान सहायक नोडल अधिकार स्वीप  राकेश कुमार लाटा, डीपीएम राजीविका अर्चना मौर्य, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता अनुराधा सक्सेना, एपीआरओ राकेश कुमार, संजय खीचड़, आरजे सूरज, नंदिनी तथा जिले के सभी व्यापार संघ के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे।

Comments are closed.