सीकर की कृषि उपज मंडी में सोमवार देर रात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी, ड्राई फ्रूट्स और अन्य सामान चोरी कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर दिखाई दे रहे हैं। एक महीने में मंडी में यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने धान मंडी का गेट बंद कर दिया, जिससे सीकर-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
चोरों ने नवीन ट्रेडिंग कंपनी और बजरंग एंड ब्रदर्स से करीब 2 लाख रुपये की नकदी व सामान चोरी किया, जबकि दो अन्य दुकानों के ताले तोड़ने की भी कोशिश की। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारी डरे हुए हैं और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और करीब 15 मिनट बाद हाईवे का जाम खुलवाया।
Comments are closed.