सीकर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हंगामा…
राधाकिशनपुरा इलाके में बुलडोजर की तैयारी, स्थानीय लोगों का विरोध
सीकर नगर परिषद राधाकिशनपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने की तैयारी में जुटा है, लेकिन स्थानीय लोगों का विरोध जारी है। 3 जनवरी को जारी नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद अब करीब डेढ़ दर्जन मकानों और दुकानों पर बुलडोजर चलने की संभावना है। कुछ लोगों ने विरोध के बीच स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।
प्रभावितों का आरोप है कि नगर परिषद पक्षपात कर रही है और कई अन्य निर्माणों को छोड़ा जा रहा है। प्रभावितों का दावा है कि उनके पास वैध पट्टे हैं, लेकिन 19 फीट की सड़क को 22 फीट बताकर कार्रवाई की जा रही है। मुआवजा न मिलने की शिकायत के साथ, स्थानीय लोग इसे न्यायोचित ठहराने की मांग कर रहे हैं। नगर परिषद का कहना है कि यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर हो रही है।
Comments are closed.