सीकर में एनपीएसएस एप का प्रशिक्षण, किसानों को दी गई आधुनिक तकनीक की जानकारी…

प्रगतिशील किसानों व पेस्टीसाइड डीलर्स को किया गया प्रशिक्षित

सीकर टिड्डी सह-एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र (एलसीआईपीएमसी) जयपुर की संयुक्त निदेशक डॉ. वसुधा गौतम ने मंगलवार को सीकर जिले में एनपीएसएस एप का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान किसानों और पेस्टीसाइड डीलर्स को आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर प्रशिक्षण दिया गया।

वनस्पति संरक्षण अधिकारी धन्नेसिंह पूनिया ने एनपीएसएस ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जबकि सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी अनिल कुमार और श्योराम ने ऐप का सही उपयोग और कीटनाशकों के सुरक्षित प्रयोग के टिप्स दिए। कृषि अधिकारी राजेन्द्र सामोता ने किसानों को एप के माध्यम से खेती में सुधार की सलाह दी।

Comments are closed.